general knowledge

भारतीय संविधान

1. भारतीय संविधान में निम्न में से किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है?→भारत शासन अधिनियम 1935

2. किस राज्य में सबसे अल्प अवधि (16 दिसम्बर, 1976 से 28 दिसम्बर, 1976) के लिए राष्ट्रपति शासन लागू रहा था?→उड़ीसा

3. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?→जी. वी. मावलंकर

4. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?→20 जुलाई, 1951

5. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया?→1955

6. संविधान सभा में किस प्रान्त के प्रतिनिधित्व सर्वाधिक थे?→संयुक्त प्रान्त

7. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?→ सितम्बर 1946

8. मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?→ अक्टूबर 1946

9. संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई?→9 दिसम्बर 1946

10. संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक चला?→9 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946

Indian Railway Important
GK
********************
1. पहली इलैक्ट्रिक ट्रेन – 3
फरवरी 1925
को बॉम्बे वीटी और कुर्ला के बीच
2. सबसे छोटे नाम वाला स्टेशन –
आईबी (उड़ीसा)
3. सबसे बड़े नाम वाला स्टेशन –
श्री वेंकटानरसिम्हार
ाजूवरियापेटा (तमिलनाडु)
4. व्यस्तम रेलवे स्टेशन – लखनऊ
5. सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन
– डिब्रूगढ़
और कन्याकुमारी स्टेशनों के बीच चलने
वाली विवेक एक्सप्रेस
6. सबसे छोटी दूरी वाला रूट – नागपुर
से अजनी (3
किलोमीटर)
7. बिना स्टॉप सबसे
लंबी दूरी वाली ट्रेन –
त्रिवेंद्रम राजधानी (528 किलोमीटर,
6.5 घंटे में)
8. सबसे लंबा रेलवे पुल – सोन नदी पर
बना नेहरू
सेतु (100,44 फीट)
9. सबसे लंबा प्लेटफॉर्म – गोरखपुर
10. सबसे लंबी रेलवे सुरंग – कोंकण
रेल लाइन पर
कारबुडे सुरंग (6.5 किलोमीटर)
11. सबसे पुराना चालू इंजन –
फेयरी क्वीन
(1855)
12. सबसे तेज़ ट्रेन – भोपाल
शताब्दी (140
किलोमीटर प्रति घंटा)
13. भारत में स्टीम इंजनों का निर्माण
1972 के
बाद बंद हुआ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post