अगर आपका पैनकार्ड खो गया है तो उसकी ऑनलाइन कॉपी निकाली जा सकती है।

पैनकार्ड खो जाए तो ऐसे मिलेगी कार्ड की ऑनलाइन कॉपी, साथ ही लें नया कार्डअगर खो जाएं पैनकार्ड तो रखें इन बातों का ध्यान

अगर खो जाएं पैनकार्ड तो रखें इन बातों का ध्यान
अगर आपका पैनकार्ड खो गया है तो उसकी ऑनलाइन कॉपी निकाली जा सकती है। इसके लिए आपकोtin.tin.nsdl.com/pan/correction पर लॉग ऑन कर पैन चेंज रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा। पुराने पैन कार्ड में बिना कोई बदलाव किए कार्ड री-इशू कराने के लिए फॉर्म को पूरी तरह से भरें, लेकिन फॉर्म के बाएं तरफ मार्जिन में किसी भी बॉक्स पर टिक न करें। अगर कम्यूनिकेशन एड्रेस भारत का है तो 105 रूपए जमा करने होंगे। वहीं, अगर एड्रेस भारत से बाहर का है तो 971 रूपए देने होगे। यह फीस डिमांड ड्राफ्ट, चैक, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करवाए जा सकते हैं। पेमेंट करने के बाद एक्नॉलेजमेंट स्क्रीन नजर आएगी। आपको इस सेव कर इसका प्रिंट लेना होगा। इस पर 2 पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाकर फोटो पर ही क्रॉस सिग्नेचर करने होंगे
नए पैनकार्ड के लिए इस पते पर भेजे दस्तावेज
यहां जमा करें दस्तावेज
इस एक्नॉलेजमेंट के साथ नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज लगाकर इसे एनएसडीएल को इस पते पर भेजना होगा। एनएसडीएल ई-गवर्नेस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, 5वीं मंजिल, मंत्री स्टर्लिग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 999/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास पुणे-411016।

ये दस्तावेज जरूरी 
डिमांड ड्राफ्ट/चैक (अगर ऑनलाइन पेमेंट नहीं किया है तो), मौजूदा पैन का प्रूफ, आईडी प्रूफ, एडे्रस व डेट ऑफ बर्थ प्रूफ। अधिक जानकारी के लिए इसकी संबंधित वेबसाइट देख सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post